Journal title | ShodhVichar: Journal of Media and Mass Communication |
Initials | ShodhVichar |
Abbreviation | ShodhVichar J. Media & Mass Commun. |
Frequency | Two issues per year |
DOI | prefix 10.29121 |
Online ISSN | 0000-0000 |
Editor-in-chief | Dr. Tina Porwal (Ph.D., Maharani Laxmibai Girls P.G. College, Indore, India) |
Managing Editor | Dr. Tina Porwal (Ph.D., Maharani Laxmibai Girls P.G. College, Indore, India) |
Publisher | Granthaalayah Publications and Printers |
Year of Start | 2024 |
Language of Publication | English | Hindi |
ShodhVichar: Journal of Media and Mass Communication is an online, half-yearly, open-access, peer-reviewed journal of studies focused on Media and Mass Communication Studies that publishes research papers in both Hindi and English languages. Media and Mass Communication Studies is an academic field that explores the Television, radio, newspapers, the internet, and social media among other media, and how they affect society. This discipline examines the creation, distribution, and consumption of content, and the role media plays in shaping public opinion, culture, and individual behavior.
The Journal aims to advance the understanding of media and communication processes, their impact on society, and their role in shaping public opinion and culture through research papers. The key subject consists of:
- Media Theory and Criticism
- Journalism
- Public Relations and Advertising
- Digital Media
- Film and Television Studies
Academic essays, book reviews, critical statements on current events, and developmental practice all reflect on these subjects.
The journal presents an innovative platform for researchers, students, practitioners, and educators to both learn from and contribute to the field. All articles are subject to initial Editor screening and then a rigorous double-blind peer-review process before publication.
शोध विचार: मीडिया और जनसंचार की एक ऑनलाइन और अर्धवार्षिक पत्रिका है जिसमे हिंदी व अंग्रेजी भाषा में शोध पत्रों का प्रकाशन किया जाता है। इस पत्रिका में सभी प्रकार की मीडिया और जनसंचार से सम्बंधित विषयों को संयोजित किया गया है। जिसमे टेलीविजन, रेडियो, समाचार पत्र, इंटरनेट और सोशल मीडिया के अलावा अन्य मीडिया और उनके समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के विषयों को संयोजित किया गया है। पत्रिका का मुख्य उद्देश्य शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं व अध्ययन रत विद्यार्थियों को मीडिया और जनसंचार अध्ययन के सभी आयामों से अवगत करवाना है। पत्रिका के द्वारा हम सभी मीडिया और जनसंचार अध्ययन के विषयों से सम्बंधित शोध पत्रों को संग्रहित करके एक कोष का रूप प्रदान करना चाहते है, यही लक्ष्य है।
पत्रिका का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों के संगठनों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और नेतृत्व करने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और योग्यताओं से सज्जित करना है।
पत्रिका द्वारा मीडिया और जनसंचार अध्ययन से सम्बन्धित वास्तविक महत्वपूर्ण व कठिन तथ्यों पर आधारित शोध कार्यो को आमंत्रित किया जाता है। पत्रिका मुख्य रूप से महत्वपूर्ण विषयों के स्वयं के दृष्टिकोण की श्रृंखला के विचारों को प्रोत्साहित करती है। विषयों में शामिल है:
अकादमिक निबंध, पुस्तक समीक्षाएं, समसामयिक घटनाओं पर आलोचनात्मक वक्तव्य और विकासात्मक अभ्यास सभी इन विषयों पर प्रतिबिंबित किया जायेगा।
पत्रिका द्वारा शिक्षकों, शोधकर्ताओं व् अध्ययन रत विद्यार्थियों के लिए एक अभिनव मंच प्रस्तुत किया जायेगा जिसमे वे अतीत वर्तमान और भविष्य में होने वाली संभावनाओं को अपने विषयों से सम्बंधित नविन अभ्यास द्वारा शोध के क्षेत्र में अपना अमूल्य एवं विशिष्ट योगदान देने में समर्थ होंगे।
सभी लेख प्रारंभिक संपादक स्क्रीनिंग और फिर प्रकाशन से पहले एक सख्त डबल-ब्लाइंड पीयर-रिव्यू प्रक्रिया के अधीन चयन किये जाएंगे।
Current Issue
